गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) कार्यालय में वर्षों से लंबित लिफ्ट परियोजना अब धरातल पर उतरने जा रही है। जीडीए ने 10-10 व्यक्तियों की क्षमता वाली दो लिफ्ट लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसकी अनुमानित लागत 35 लाख रुपये है। टेंडर प्रक्रिया 12 या 13 सितंबर को खुलेगी। इसके बाद अक्तूबर से निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की योजना है। लंबे समय से जीडीए कार्यालय आने वाले नागरिकों और कर्मचारियों को तीन मंजिला भवन में सीढ़ियों पर निर्भर रहना पड़ता था। वृद्ध, दिव्यांग या बीमार लोगों को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अब लिफ्ट की सुविधा से उन्हें राहत मिलेगी। परियोजना की मांग करीब दशक से की जा रही थी, लेकिन तकनीकी अड़चनों और इच्छाशक्ति के अभाव में यह योजना अमल में नहीं आ सकी थी। जीडीए के प्रभारी ...