चंदौली, अक्टूबर 14 -- चंदौली। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ की ओर से मुख्य डाकघर चंदौली एमडीजी में 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा शुरू की गई है। सोमवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। साथ ही मोबाइल पासपोर्ट सेवा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कह कि केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल से जिले में पहली बार मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की गई है। इससे अब लोगों को वाराणसी या लखनऊ तक का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू हो जाने से जिलेवासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए आफिसों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बल्कि दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को वाराणसी की लंबी दूरी तय किए बिना ही पासपोर्ट आवेदन की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर मिल जाएगी। साथ ही इस सुविधा से सरल और सुलभ पास...