चंदौली, मई 17 -- चंदौली, संवाददाता। जिले के गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब बाबा कीनाराम स्वशासीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में आईसीयू की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। शुक्रवार को पांच बेड के आईसीयू केंद्र का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य अमित सिंह ने किया। इससे सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल जाएगी। जिला अस्पताल में अभी तक आईसीयू की सुविधा नहीं होने से वहां जाने वाले गंभीर मरीजों को वाराणसी रेफर कर दिया जाता था। इससे मरीज या तो निजी अस्पताल में जाते थे या फिर वाराणसी में ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराते थे। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बोझ उठाना पड़ता था लेकिन अब जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने से गंभीर मरीजों को भी काफी सहूलियत होगी। इस दौरान मे...