चंदौली, अप्रैल 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। वंदे भारत जैसी ट्रेन में सफर करने में असमर्थ और आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों के लिए रेलवे अब वंदेभारत की तर्ज पर उनको किफायती दर पर यात्रा कराने जा रहा है। वंदेभारत जैसी सुविधाओं से सुज्जजित अमृत भारत ट्रेन के नए वर्जन 2.0 ट्रेन लंबी दूरी तक चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। यह ट्रेन नॉन एसी होने के बाद भी आरामदायक सीट, आधुनिक उपकरण, सुरक्षा के साथ ही कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएगी। इस ट्रेन में मध्यमवर्गीय के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी गंतव्य तक कम पैसे में सफर कर सकेंगे हालांकि अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इसका किराया वंदेभारत से काफी कम होगा। भारतीय रेलवे अमृत भारत संस्करण 2.0 आम जनता के लिए बेहतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कराएगा। यह ...