साहिबगंज, जुलाई 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के मकसद से पांच बेड के महिला वार्ड व लैब का शुभारम्भ हुआ। मौके पर राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, एसडीओ सदानंद महतो व अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने बताया कि अस्पताल में महिलाओं के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था नहीं थी । इसके चलते महिला मरीजों को काफी परेशानी होती थी। क्षेत्र के लोगों के लिए अब अस्पताल में ही बहुत कम शुल्क पर सभी प्रकार के पैथो टेस्ट किया जाएगा। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द अस्पताल में किडनी से संबंधित मरीजों के लिए डायलिसिस सेंटर और पाइपलाइन के माध्यम से पुरुष व महिला वार्ड सहित प्रस...