अलीगढ़, जून 4 -- अच्छी खबर: अतरौली सहित पांच निकायों में होंगे छह करोड़ से विकास कार्य -15वें वित्त आयोग की कार्य योजना पर डीएम ने की बैठक अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिले की अतरौली सहति पांच निकायों में छह करोड़ रूपए से विकास कार्य कराए जाएंगे। बुधवार को डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की। डीएम संजीव रंजन ने सभी निकायों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ निष्पादित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मानकों की अनदेखी पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले के पांच प्रमुख निकायों में कुल 6,03,00,944 की लागत से विकास कार्य प्रस्तावित हैं। जट्टारी में 85.02 लाख व 57.80 लाख से सड़क, ...