मुंगेर, मई 27 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले में अंजीर की खेती करके किसान मालामाल हो सकते हैं। बिहार सरकार अंजीर फल विकास योजना के तहत किसानों को सब्सिडी दे रही है, जिससे वे अंजीर की खेती शुरू कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। इसके अलावा भी टिसु कल्चर केला की खेती के साथ गेंदा का फूल की भी खेती के लिये बिहार सरकार अनुदान दे रही है। कुल मिलाकर सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये उद्यानिक फसलों की खेती पर भी विशेष जोर दे रही है। जिले में अंजीर की खेती का लक्ष्य 4 हेक्टेयर रखा गया है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किया जायेगा। यह योजना जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है, जो अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं और अंजीर की खेती करके एक नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। ---- अंजीर की खेती के लिये प्रति हेक्टेयर 50,हजार रुपये की दे रही सब्स...