चंदौली, अक्टूबर 14 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में पिछले दिनों आई बाढ़ और बारिश से खराब हुई सड़कों को गड्ढामुक्ति अभियान के तहत दुरुस्त कराया जाएगा। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन 581 किमी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए शासन से धन भी जारी हो गया है। जल्द ही लोक निर्माण विभाग खराब हुई सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू कराएगा। इससे आवागमन में लोगों को सुविधा मिलेगी। बारिश में शहरी क्षेत्र के साथ उसके आसपास और ग्रामीण इलाकों की सड़कें खराब हो गई है। गिट्टियां बिखर गई है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र के आसपास 240.60 किमी और ग्रामीण क्षेत्र की 341 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग इन मार्गों की मरम्मत के लिए सूची बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव मिलने के बाद शान से 1.51 करोड...