चंदौली, दिसम्बर 12 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली सहित वाराणसी के अलावा बिहार से आने-जाने वाले यात्रियों राहगीरों के लिए अच्छी खबर है। डाफी स्थित विश्व सुंदरी पुल से लेकर रामनगर होते हुए पड़ाव से गंगा किनारे से महेवा के पास रिंग रोड तक एलिवेटेड पुल बनेगा। इसके लिए कुंडा खुर्द के पास गंगा किनारे मिट्टी की जांच शुरू हो चुकी है। साथ ही इसकी डिजाइन और डीपीआर पर भी एनएचएआई ने काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इसके निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च आएंगे। यह पुल गंगा में बने चार पुलों को भी एक साथ जोड़ेगा। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए और भीड़ का दबाव कम करने के लिए एनएचएआई की ओर से रामनगर विश्व सुंदरी पुल से राजघाट पुल होते हुए मवई रिंग रोड तक 18 किलोमीटर एलिवेटेड पुल और सड़क बनाने की योजना प्रस्तावित है। यह पुल डाफी के विश्व सुंदरी पु...