जौनपुर, फरवरी 20 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। गलाघोटू का टीका हो या फिर गर्भाधान का मामला...। हर काम में अब बदलापुर तहसील के पशुपालकों को राहत मिलेगी। पशुपालकों की समस्याओं को देखते हुए लेदुका गांव में पशु अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसपर करीब 17 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। सबकुछ ठीक रहा तो आगामी दिनों में औपचारिकता पूरी करके विभाग काम भी शुरू कराएगा। पशुपालन विभाग की मानें तो लेदुका क्षेत्र में पशु अस्पताल न होने से पशु पालकों को दिक्कत होती थी। मवेशियों के उपचार के लिए करीब 15 किलोमीटर दूर बदलापुर, घनश्यामपुर या बक्शा स्थित पशु अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता है। पशु चिकित्सक न मिलने पर पशु पालकों को झोलाछाप से अपने मवेशियों का उपचार कराना पड़ता है। क्षेत्र वासियों ने पशु अस्पताल का निर्माण कराये जाने के लिए विधायक रमेश...