बिहारशरीफ, दिसम्बर 10 -- अच्छी उपज के लिए मिट्टी का चयन और समय प्रबंधन जरूरी चंडी में पटना के 52 किसानों ने सीखे उन्नत सब्जी की खेती के गुर फ़ोटो चंडी01 - चंडी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में सब्जी खेती के बारे में जानकारी देते पटना के किसान। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में की जा रही सब्जियों की उन्नत खेती की बारीकियां पटना जिले के बाढ़ प्रखंड के 26 तथा अथमलगोला प्रखंड के 26 किसान ने जानी। इस दौरान हाई टेक नर्सरी, पॉली हाउस, नेट हाउस, ग्रीन हाउस, ओपन खेती को देखा और समझा। उन्हें बताया गया कि उन्नत तकनीक को अपना कर कम लागत व कम जगह में सब्जियों की अच्छी उपज ली जा सकती है। उन्नत तकनीक में पैदावार और गुणवत्ता मिलती है। ड्रिप सिंचाई पद्धति से पानी बचत होती है। साथ ही उचित किस्म का चुनाव, मिट्...