अंबेडकर नगर, फरवरी 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ रामजीत की अध्यक्षता एवं वैज्ञानिक शिवम कुमार की देखरेख में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। मधुमक्खी पालन एवं प्रबन्धन पर आयोजित व्यवसायिक प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी देने के साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया गया। डॉ शिवम कुमार ने किसानों को मधुमक्खियों की विभिन्न प्रजातियों एवं शहद के औषधियों गुणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका पालन करके किसान अच्छी आय कमा सकते हैं। वैज्ञानिक सस्य विज्ञान विभाग डॉ राम गोपाल ने वर्ष भर मे होने वाली विभिन्न फसलों जिनसे मधुमक्खियों को अधिकतम मात्रा मे शहद मिलने, पशु विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ प्रशान्त कुमार ने मधुमक्खी पालन में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों व प्रयोग की ...