नई दिल्ली, जून 20 -- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल का जीवन अमेरिका ही नहीं दुनिया भर के लिए चर्चा का विषय बना रहता है। पिछले एक साल से दोनों के बीच में अलगाव की खबरें भी सामने आ रही थीं। हालांकि बाद में यह खबरें कोरी अफवाहें ही साबित हुई थी। अब मिशेल ने अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बराक ओबामा के ऊपर तंज कसा है। एक पॉटकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि अच्छा है कि पूर्व राष्ट्रपति से उन्हें कोई बेटा नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो वह भी अपने पिता बराक ओबामा जैसा ही होता। अपने भाई क्रेग रॉबिन्सन और रेडियो जॉकी एंजी मार्टिनेज के साथ अपने बच्चों की परवरिश पर मिशेल ने खुलकर बात की। होस्ट ने मिशेल से पूछा कि उन्हें अपने परिवार में एक लड़के को भी शामिल कर लेना चाहिए था। इस पर जवाब देते हुए मिशेल ने कहा, "मुझे बहुत खुशी ...