नई दिल्ली, मार्च 10 -- Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम की एक आदत से काफी खुश हैं। रोहित के मुताबिक टीम ने बाहर जो अनुमान लग रहे थे इन पर ध्यान नहीं दिया। इस बात से बहुत फर्क पड़ा। बता दें कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के कुछ देर बाद जश्न का दौर शुरू हो गया। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टंप पकड़कर अचानक डांडिया शुरू कर दिया। वहीं, मुख्य कोच गौतम गंभीर पूरे मैदान पर घूमते हुए अपने खिलाड़ियों को गले लगा रहे थे। किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद इस तरह के दृश्य आम होते हैं लेकिन यहां इसके कुछ गहरे अर्थ भी थे। आलोचकों के निशाने पर थी तिकड़ीपिछले कुछ महीनो में टीम के अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण रोहित, कोहली और गंभीर आलोचकों के निशाने पर थे। आलोचना करना सही है लेकिन कुछ ...