प्रयागराज, नवम्बर 12 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से 'सामाजिक विज्ञान में शोध पद्धति' पर ऑनलाइन लघु-अवधि पाठ्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को हुआ। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. उषा टंडन ने ऑनलाइन भाषण में कहा कि बिना अच्छे शोध के उच्च शिक्षा में शिक्षक प्रभावशाली व गुणवत्तापूर्ण नहीं बन सकते। अधिक कार्यभार एवं कम संसाधनों में भी शिक्षक में शोध करने का जुनून होना चाहिए क्योंकि अच्छा शोध अच्छे शिक्षण की आधारशिला है। स्वागत इविवि के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. प्रकाश जोशी तथा संचालन डॉ. संतोष कुमार ने किया। जेएनयू के प्रो. वाई चिन्ना राव व इविवि के प्रो. राहुल पटेल ने भी व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...