एटा, मई 26 -- सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार, ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का लोकापर्ण, शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। आपका काम बच्चों का भविष्य संवारने का है। इसको सभी शिक्षक बेहतर तरीके से करें। बीएसए दिनेश कुमार ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त कर किया। कार्यक्रम में पांच निपुण विद्यालय प्रधानाध्यापक, पांच स्मार्ट क्लास प्रधानाध्यापक, समर कैम्प में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन शिक्षामित्र, अनुदेशकों को सम्मानित किया गया। ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर भी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अच्छे शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक सं...