जयपुर, सितम्बर 5 -- राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोला है। जयपुर देहात की कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि डोटासरा कभी अच्छे व्यक्ति थे, लेकिन अब उनमें गिरावट आ गई है। राठौड़ ने कहा कि, "डोटासरा अच्छा व्यक्ति था, लेकिन इन दिनों बिगड़ गया। उसने अपने व्यक्तित्व को समाप्त करने की दिशा में कई आत्मघाती कदम उठाए हैं। मैं उनके साथ विधानसभा में रहा हूं। हम मानते थे कि वो उभरता हुआ नेता है और अपनी प्रतिभा को ठीक ढंग से विकसित कर रहा है। लेकिन आज विपक्ष की भूमिका में भी वे पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। शब्द चयन में भी बहुत हल्के शब्दों का प्रयोग करने लगे हैं।" बीजेपी नेता...