जहानाबाद, मई 4 -- स्वामी जी ने भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का विस्तार से किया उल्लेख बेलखरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रवचन सुनने उमड़ रहे लोग करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बेलखरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी श्री राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि अच्छे विचार से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। मनुष्य को सदा अपने अंदर अच्छा विचार लाना चाहिए। जबकि कुविचार से मनुष्य को सदा असफलता का सामना करना पड़ता है। स्वामी जी ने कहा कि जो लोग पैसे वाले होते हैं वह अपने बच्चों पर उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसके कारण बच्चे कुसंगति में पड़ जाते हैं और उसी दिन से पतन का मार्ग भी प्रशस्त हो जाता है। झूठे सुख की चाह में लोग अकूत संपत्ति अर्जित करने ...