नई दिल्ली, जून 19 -- अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर्स में से एक हैं। दोनों कई साल से साथ हैं और हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करते रहते हैं। दोनों की जोड़ी काफी खास है, एक कम बोलता है तो एक को बोलना बहुत पसंद है। अब काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब अजय लंबे समय के लिए शूट के लिए बाहर जाते हैं तो उन्हें कैसा लगता है।क्या बोलीं काजोल काजोल ने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, 'दोनों ही चीजें होती हैं मिक्स फीलिंग वाली। कभी ऐसा लगता है कि अच्छा हुआ 40 दिन का आउटडोर है और कभी-कभी लगता है उन्हें घर पर होना चाहिए।'क्या अजय से है कोई शिकायत काजोल से फिर पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अपने पति से शिकायत हुई है तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी कोई शिकायत नहीं है। जो भी कभी शिका...