अल्मोड़ा, मई 30 -- गत दिनों यहां कालू सय्यद बाबा की मजार पर आयोजित उर्स समारोह के तहत अंतर विद्यालयी कला और निबंध प्रतियोगिता में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय में सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राची बिष्ट, दिव्यांश रावत, हर्षित जोशी, हार्दिक शाह, कुनाल देव तथा आयूषी बिष्ट, सादान आदि छात्र छात्राओं ने विभिन्न वर्गों में अव्वल प्रदर्शन किया। गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल की ओर से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई, साथ ही उर्स समिति का भी आभार जताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...