जहानाबाद, फरवरी 1 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। रेफरल अस्पताल मखदुमपुर सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह मे पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमंत और लिपिक रीना कुमारी को भावभीनी विदाई दी गई। डॉ हेमंत पदोन्नति के बाद गया चले गए हैं, जबकी करीना कुमारी 30 साल के सेवा के बाद रिटायर हो गई हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि अच्छे चिकित्सक समाज में हमेशा याद किए जाते हैं। अपनी सेवा ईमानदारी से देने वाले चिकित्सक को समझ में हमेशा इज्जत मिलती है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात अखौरी, चिकित्सक डा जितेंद्र कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ सरिता कुमारी, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ,प्रबंधक मो शाहनवाज अस्पताल के सभी कर्मी एवं चिकित्सा लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...