हरदोई, नवम्बर 28 -- हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने विवेकानन्द सभागार में एसआईआर में लगे जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विभिन्न कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों एवं बीएलओ आदि को निर्देश दिये कि एसआईआर के कार्यों मे तेजी लाने के लिए अपने बूथों पर नियमित जाएं। मतदाताओं आदि से सम्पर्क करें। अधिक से अधिक गणना प्रपत्र भरवाने की कार्यवाही पूर्ण करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्रों के कलेक्शन, डिजीटईजेशन आदि के सम्बन्ध में समस्त रजिस्ट्रीयकरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणना कार्य की नियमित समीक्षा करें। अच्छा कार्य करने वाले सुपरवाइजर, शिक्षक, आशा, आंगनबाड़ी आदि को प्रोत्साहित करें। खराब प्रगति वालों पर कार्यवाही करें। बैठक में सीडीओ सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवना...