लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में लगे बीएलओ की रफ्तार बढ़ाने और ऊर्जा भरने के लिए प्रशासन ने आकर्षक प्रोत्साहन की घोषणा कर दी है। इसका असर यह है कि फील्ड में बीएलओ के कदम तेज़, और काम की गति पहले से कहीं अधिक तेज़ हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्पष्ट किया है कि जो बीएलओ और सुपरवाइज़र 04 दिसंबर से पहले डिजिटाइजेशन कार्य सबसे पहले पूरा करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिले में पहला स्थान हासिल करने वाले बीएलओ और सुपरवाइज़र का नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को भेजा जाएगा। इन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने का अवसर मिलेगा। जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकार द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार ...