बिजनौर, अप्रैल 6 -- बिजनौर। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की शुरूआत हो गई है। रेलवे पार्किंग की शुरूआत होने से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। रेलवे पर पार्किंग न होने से स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा नहीं थी। जिसके चलते रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री कहीं भी अपने वाहन खड़े कर देते थे। इसके चलते रेलवे कर्मचारी व अन्य लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। कई बार अव्यवस्थित वाहनों के कारण जाम की समस्या भी खड़ी हो जाती थी। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2023 से पुननिर्माण कार्य चल रहा है। स्टेशन पर करीब 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। नवीन भवन निर्माण के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर पड़ी खाली जगह पर पार्किंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। उच्च...