किशनगंज, अक्टूबर 13 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता किशनगंज शहर का व्यस्त इलाका डेमार्केट चौक। जहां रोजाना सैकड़ों लोग चाय की दुकानों पर जुटते हैं। हाथ में चाय आते ही होठों पर चुनावी समीकरण की बात होने लगती है। आम आदमी की जुबान पर बस एक ही सवाल- किशनगंज विस में इस बार कांग्रेस से, भाजपा से किसको टिकट मिलेगी, कई नामों की चर्चा है। इसी में एक व्यक्ति एक संभावित प्रत्याशी का नाम लेकर बोलता है कि इसको टिकट मिलेगा जीत की संभावना होगी, तो चाय दुकान पर बैठे रिजवान ने कहा कि देखते हैं क्या होता है। चर्चा में इस बार भी भाजपा व कांग्रेस में सीधी टक्कर होगी या एमआईएम, जनसुराज की वजह से मामला कुछ अलग होगा। चुनावी माहौल में कई तरह की चर्चा कुछ और मुद्दा से माहौल गर्म दिख रहा था। मो. नईम ने कहा कि किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में तो तीन बार से नजदीकी मुकाबला दिख...