गोरखपुर, मई 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता जामिया अल इस्लाह एकेडमी, नौरंगाबाद में समर कैंप के समापन अवसर पर मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री नहीं, बल्कि अच्छा और काबिल इंसान बनना होना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने शिक्षा को अमूल्य खजाना बताया। विशिष्ट अतिथि अरशद अंसारी ने कहा कि ज्ञानवान व्यक्ति समाज के विकास में सहायक होते हैं। कैंप में बच्चों ने नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अंत में सामूहिक दुआ के साथ समर कैंप का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...