भागलपुर, फरवरी 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण व मूल्य आधारित शिक्षा पर जोर दिया। इससे पूर्व समारोह की शुरुआत प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, रोहतास के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, गया के विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष नरेश खेतन समेत अन्य ने दीप जलाकर की। प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि अच्छाई की कोई सीमा नहीं है, बस अपना कार्य व्यवस्थित हो। सामाजिक चेतना का केंद्र होता है विद्यालय : ख्यालीराम वहीं संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र होता है। समाज के हर तबके के लोगों को विद्यालय में बुलाकर वंदना स्थल पर दीप जलवाना है और सम्मानित कर...