कौशाम्बी, अगस्त 3 -- प्रयागराज की मुंडेरा मंडी में नौ दिन पहले अचेत मिले युवक को एम्बुलेंस कर्मी आलमचंद गांव के समीप सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए थे। समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाए जाने के कारण उसकी मौत हो गई। प्रकरण को स्वत: संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच कराई तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद आरोपी एंबुलेंस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैर इरादतन हत्या के आरोप में रविवार को उनका चालान कर दिया गया है। एसपी राजेश कुमार ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि 31 जुलाई को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद गांव के समीप नहर पुलिया के पास एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर करा दिया था। दूसरे दिन एसआरएन अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। मामले में ...