गोरखपुर, जुलाई 21 -- पिपराइच। नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक हनुमान मंदिर के पास सोमवार की सुबह करीब 35 वर्षीय युवक अचेत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने एंबुलेंस से उसे सीएचसी में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत में सुधार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक सुबह बैग लटकाए हाटा रोड की तरफ से आया। हनुमान मंदिर के निकट बेहोश होकर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की तलाश में एक आधार कार्ड मिला, जिस पर कुशीनगर के विजयपुर बेलभरिया निवासी राजन पुत्र रमाशंकर लिखा था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक जहर खुरानी या स्वयं किसी मादक पदार्थ का सेवन किया लग रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...