बाराबंकी, जून 11 -- बाराबंकी। थाना व कस्बा रामनगर में सीएचसी के पास ही मंगलवार की दोपहर एक वृद्ध अचेत अवस्था में मिला। लोगों ने पानी के छीटें डाल कर उसे होश में लाया और सीएचसी रामनगर पहुंचाया। यहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी आयु करीब 60 साल बताई जा रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर अनिल पांडेय ने बताया कि एक वृद्ध अचेत अवस्था में मिला था। लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया था। यहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...