गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में आरडीसी स्थित गौर मॉल के पास गुरुवार दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को अस्पताल से मीमो प्राप्त होने के बाद कविनगर पुलिस को घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके चलते शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे करीब 55 वर्षीय एक व्यक्ति आरडीसी स्थित गौर मॉल के पास अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने अधेड़ का संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। वहां रात 11.45...