लखीसराय, मई 17 -- बड़हिया, एक संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर शुक्रवार को करीब 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में अकेले बैठे देखा गया। प्लेटफार्म पर तैनात रेल पुलिस बल ने जब उससे पूछताछ की तो वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सका। पुलिस को लगा कि संभवतः वह किसी ट्रेन में सवार था और रास्ता भटक गया होगा। परंतु कुछ ही समय बाद वह व्यक्ति अचानक मूर्छित होकर वहीं गिर पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देख रेल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घंटों चले इलाज के बावजूद वह व्यक्ति कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं आ सका। चिकित्सक डॉ एके ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जांच में उसकी शारीरिक स्थिति सामान्य पाई गई है, लेकिन वह बोलने में असमर्थ है। स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु...