बाराबंकी, अगस्त 1 -- बाराबंकी। राजकीय इंटर कॉलेज नगर के ऑडीटोरियम के पास शुक्रवार को एक युवक अचेत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे आशंका है कि युवक ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया है। मृतक की पहचान शिवप्रताप पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी कटहली बाग नगर कोतवाली के रूप में की गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। कोतवाल राम किशन राना ने बताया कि एक युवक ऑडीटोरियम के पास अचेत अवस्था में मिला था। उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...