भदोही, जनवरी 30 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अचेतावस्था में 30 वर्षीय एक युवक मिला। आशंका जाहिर किया गया कि वह जहरखुरानी का शिकार हुआ होगा। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर शाम को होश आया। स्टेशन के समीप वाली सड़क के किनारे लगभग 30 वर्षीय अज्ञात जो ट्री शर्ट पैंट पहने हुए था, अचेतावस्था में पड़ा था। किसी ने सूचना 108 एंबुलेंस को दी। पुलिस की मदद से सीएचसी युवक को लाया गया। पुलिस युवक को छोड़ कर चली गई, जिससे चिकित्सकों में रोष देखा गया। युवक को ऑक्सीजन लगाया गया। साथ ही आराम न मिलने पर जिला अस्पताल रेफर। उसकी पहचान कंहैया बनवासी पुत्र प्रेम बनवासी निवासी खैरा, जिगना, मिर्जापुर के रूप में किया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...