हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित इंटर एकेडमी फुटबॉल टूर्नामेंट में अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने पेनल्टी शूटआउट से खिताब कब्जाया। हरिद्वार की आठ प्रमुख फुटबॉल अकादमी ने चार दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भाग लिया। फाइनल मुकाबला बीएफएफसी एकेडमी और अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक कोई गोल न होने पर मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां अचीवर्स ने 5-4 से जीत दर्ज की। विजेता और उपविजेता टीमों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा और प्रिंसिपल एस. सरकार ने नवाजा। मुख्य अतिथि लव शर्मा ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी हैं। प्रिंसिपल एस. सरकार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। इस मौके पर लोकेश सैनी, मोहित कीर्थल, ...