देहरादून, मई 15 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने अपने स्पोर्ट्स अचीवर्स को गुरुवार को चॉपर की सैर करवाई। आसमान से अपने विवि का नजारा देखकर ये छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। विवि के कुलसचिव डा. लोकेश गंभीर ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य रूचिकर गतिविधियों का संचालन भी विश्वविद्यालय में किया जाता है। अन्य छात्र-छात्राओं को भी भविष्य में हवाई सैर करवाई जाएगी। इस दौरान क्रिकेट टीम के कप्तान आदित्य नेगी, महिला बास्केटबाल की कप्तान डान्ची डोल्मा, ड्राप रोबाल की कप्तान अंजलि यादव, फुटबाल टीम के कप्तान यशराज फर्सवाण और बैडमिंटन टीम के कप्तान हर्षित मंडोला ने हवाई सैर से शहर के नज़ारों का आनन्द लिया। यात्रा के बाद छात्र-छात्राओं ने हवाई सफर का अनुभव साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...