हजारीबाग, फरवरी 13 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता अचीवर्स क्लासेज में पढ़ाई कर रहे रविकांत को जेईई मेन 99.32 परसेंटाइल मिला। वहीं ईक्षु को मिला 99.18 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। ईश्वर को 99.17 परसेंटाइल मिला है। अमय को 99.12 परसेंटाइल हासिल हुआ है। ऐसे चार विद्यार्थी 99 से अधिक परसेटाइल लाने वाले हैं। प्रवीण 98.68 परसेंटाइल, सिंपल 98.41 परसेंटाइल, क्षितिजा 98.12 परसेंटाइल समीक्षा 98.43 परसेंटाइल बद्री 98.1 ऋषभ 98.02, लक्ष्य 97.8, रोहित 97.72, श्रुति 97.41, कुशाग्र 97.4, प्रखर 97.32, प्रणय 97.38, रिया 97.14, कनक 97.12, शाहिद रजा 97.1, सिमरन 97.02, विवेक 97.01, मयंक 96.88, उत्सव 96.83, शिखा 96.67, उदय 96.56, सूरज 96.48, मोहन 96.23, शालू 96.21, शंकर 96.17, स्नेहलता 96.14, गुड़िया 96.02, करण 96.01, मोनिका 95.92, गौरव 95.87, शीतल 95.84, पावस 95.81, ...