हजारीबाग, जून 3 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । कालीबाड़ी रोड स्थित अचीवर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने एक बार फिर जेईई एडवांस में बेहतर प्रदर्शन किया है। इक्षु ने ऑल इंडिया रैंक 1004, वहीं ऋषभ का ऑल इंडिया रैंक 3382, सुगम ठाकुर ऑल इंडिया रैंक 3896, वहीं रविकांत 5372, कुशाग्र 6193, ऋषिकांत 6586, हर्ष 7606, ईश्वर 11390, श्रुति 12113, प्रणय 13119 सुमंत 13541, सितांशु 17137, मयंक 17453, पावस 18003, शिखा 18871, उत्सव 18978 रैंक प्राप्त किया। इसके साथ ही कुछ छात्र अपने कैटेगरी में क्वालीफाई किया है जिसमें रोहित, श्रीधर, काजल, अमन, कृपालु, आशीष, जाह्नवी, पल्लवी। अचीवर्स के निदेशक अजय ठाकुर एवम् अरविन्द ठाकुर ने सभी बच्चों के मेहनत की तारीफ करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। फोटो एस3 अचीवर्स क्लासेस के सफल विद्यार्थियों

हिंदी हिन्दुस्तान ...