मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- शहर के गांधी कॉलोनी स्थित अचीवर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में हुए सीयूईटी एक्जाम में स्वर्णिम सफलता हासिल की। संस्थान के सात छात्र-छात्राओं ने गणित विषय में 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि कई अन्य के अंक 97 प्रतिशत तक रहे। गांधी कॉलोनी स्थित अचीवर्स एकेडमी के डायरेक्ट सौरभ आर्य ने बताया कि हाल ही में आयोजित सीयूईटी एग्जाम में उनके संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इनमें गणित विषय में मोहित रहेजा ने सर्वाधिक 99.94 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्थान के टॉपर होने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा, आन्या अग्रवाल ने 99.80 प्रतिशत, जूही मित्तल ने 99.76 प्रतिशत, अदिति गर्ग ने 98.80 प्रतिशत, आर्यन शर्मा ने 98.40 प्रतिशत, नन्दिनी गोयल ने 98.23 प्रतिशत और एंजल शर्मा ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।...