नई दिल्ली, मई 19 -- टीवी की जानी-मानी अदाकारा अचिंत कौर इन दिनों काम की तलाश में हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से नए प्रोजेक्ट्स के लिए संपर्क करने की गुजारिश की है। इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो में ये भी बताया है कि वह अब तक किस-किस सीरियल में और क्या-क्या काम कर चुकी हैं। वीडियो में अचिंत ने कहा, "मैं एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हूं। मेरे पास थिएटर, टीवी, वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने का अच्छा-खासा अनुभव है। मैं भारत और विदेशों में नए और रोमांचक मौकों की तलाश कर रही हूं - चाहे वो फिल्म हो, शॉर्ट फिल्म हो, वेब शो हो या सोशल मीडिया कोलैबरेशन। कुछ भी जो क्रिएटिव हो, मैं उसमें अपनी पूरी जान लगा दूंगी।" उन्होंने अपने मैनेजर्स का कॉन्टैक्ट डिटेल भी शेयर किया है और अपने फै...