सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान जिले में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य ठप पड़ गए थे। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार रविवार को आचार संहिता समाप्त होने के बाद सोमवार से रुके हुए कार्यों को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। साथ कई विकास योजनाओं में अब तेजी आने की संभावना है। जिले की लाइफ लाईन सड़क शिवहर- मोतिहारी भाया बेलवा पथ में मिसिंग लिंक पथ के निर्माण में अब तेजी आने की संभावना है। इस सड़क का निर्माण काफी समय से ठप्प है। जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इसी तरह नदी जोड़ो परियोजना के तहत बागमती नदी के पुरानी धारा की उड़ाही के कार्य में भी अब तेजी आएगा। इसका निर्माण भी चुनाव व बाढ़- बरसात के कारण रूक सा गया था। वहीं शिवहर- मुजफ्फरपुर भाया मिनापुर कांटी सड़क को फोरलेन...