गोपालगंज, नवम्बर 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान नगर परिषद गोपालगंज सहित पूरे जिले में कई विकास कार्य ठप पड़े थे। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार शुक्रवार को आचार संहिता समाप्त होने के बाद शनिवार से ही रुके हुए कार्यों को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मतगणना समाप्त होने के साथ ही जिले में विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता हट गई। इसके साथ अब सभी विकास कार्य एक बार फिर रफ्तार पकड़ेंगे। पिछले माह से न तो विकास योजनाओं की समीक्षा हो पा रही थी और न ही नए कार्य शुरू हो रहे थे। पूरा प्रशासनिक अमला चुनाव कराए जाने में व्यस्त था। राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर को जिले में आदर्श आचार संहिता लागू की थी, जिसके बाद नये विकास कार्यों पर रोक लग गई ...