बुलंदशहर, फरवरी 23 -- गुलावठी। ग्राम भटौना में अचार विक्रेता पिंटू (42) पुत्र भगवाना सिंह की मौत के मामले में मृतक की मां आजाद कौर ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर में पिंटू की पत्नी व पिंटू के बेटे पर पीट पीटकर पिंटू की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच की बात कह रही है। भटौना निवासी मृतक की मां आजाद कौर ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र पिंटू मजदूरी का कार्य करता था। रात्रि में उसके पुत्र पिंटू की उसकी पत्नी व पुत्र ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मोहल्ले के लोगों ने यह सूचना उसे बताई। मोहल्ले के लोगों ने उसे बताया कि रात में इन लोगों ने घर में मेरे पुत्र के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ये लोग आए दिन उसके पुत्र के साथ मारपीट करते थे। मारपीट करने का ...