नई दिल्ली, मई 23 -- मौसम चाहे जो भी हो, भोजन की थाली में परोसा गया अचार ना सिर्फ खाने का स्वाद बल्कि व्यक्ति की भूख को भी बढ़ा देता है। भारत में लोग सीजन के अनुसार अलग-अलग तरह की सब्जियों का अचार डालते हैं। फिलहाल गर्मियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में आम का अचार डिब्बों में भरकर पैक हो चुका होगा। लेकिन घर की महिलाओं की अकसर अचार के डिब्बों के साथ एक शिकायत हमेशा बनी रहती है कि उसके खाली होते ही उसे धोने के बाद उसमें से अचार के मसालों की महक नहीं जाती है। अगर आप भी इस बात से परेशान रहती हैं तो आज के किचन टिप्स आपकी यह परेशानी झट से दूर करने वाले हैं।अचार के खाली डिब्बे से मसालों की महक दूर करने के उपायगर्म पानी और साबुन से धोएं जार को गर्म पानी और डिशवॉशिंग साबुन से अच्छी तरह धोएं। एक स्पंज या बोतल साफ करने के ब्रश का यूज करते हुए जार के अंद...