भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गर्मी की शुरुआत के साथ ही बाजारों में आम के अचार बनाने के लिए कच्चे आमों की बिक्री तेजी से हो रही है। शहर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न बाजारों में कच्चे बीजू और मालदा आमों के साथ-साथ फजली आम की भी बिक्री शुरू हो गई है। हर रोज बाजार में लगभग सात क्विंटल कच्चे आम की खपत हो रही है। स्थानीय व्यापारी शिवकुमार ने बताया अभी बीजू और मालदा आम की मांग अधिक हो रही है, लेकिन अभी कुछ ही दुकानदार कच्चा आम बेच रहे हैं। मैं प्रतिदिन लगभग एक क्विंटल कच्चा आम बेच रहा हूं। विक्रेता बेबी देवी ने बताया बीजू और मालदा दोनों आमों की कीमत Rs.20 से 25 रुपये प्रति किलो है। अगर ग्राहक आम कटवाना चाहता है, तो Rs.5 रुपये प्रति किलो अतिरिक्त शुल्क लेती हूं। हर दिन लगभग 60 किलो आम बिक जाता है। वहीं, चंदन कुमार ने बताया ...