अयोध्या, अप्रैल 11 -- अयोध्या। रेलवे विभाग की निर्माण इकाई की ओर से अचारी सगरा- दर्शननगर अंडरपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण कार्य परा होने के बाद राहगीरों के आवागमन के लिए चालू कर दिया जाएगा। रेलवे विभाग की मानें तो 95 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। शेष पांच फीसदी कार्य में जाली पर कवर्ड सीट का निर्माण होना है। बताया जा रहा है कि जल्द अंडरपास को फाइनल टच देकर जून माह में राहगीरों के आवागामन के लिए चालू कर दिया जाएगा। इस अंडरपास के चालू होने से अयोध्या धाम के लिए प्रयागराज, सुल्तानपुर वाया भरतकुंड होकर राहगीरों को आवागमन में आसानी होगी। निर्माण कार्य को फाइनल टच मिलने से पूर्व ही दो पहिया वाहनों का आवागामन चालू हो गया है, हालांकि अभी अधिकृत रूप से अंडरपास को चालू नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...