अयोध्या, अक्टूबर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी में बिजली की निर्बाद्ध आपूर्ति लोगों का सपना बन गई है। अघोषित बिजली कटौती आम बात हो गयी है। शहर के लगभग सभी विद्युत उपेन्द्रों से जुड़े इलाकों में लोकल फाल्ट के चलते दिन और रात में आठ से 10 बार कटौती हो रही है। वहीं बड़ी फाल्ट भी नहीं रुक रही है। रविवार को दर्शननगर से चौक आने वाली 33केवी लाइन का बाक्स अचारी का सगरा के पास जल गया। इसके चलते विद्युत उपकेन्द्र चौक क्षेत्र से जुड़े दर्जनों मोहल्लों में बिजली आपूर्ति कई घंटे ठप रही। बिजली न रहने के कारण इमामबाड़ा, दिल्ली दरवाजा, धारा रोड, ख्वासपुरा समेत अन्य मोहल्लों में करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित हुई। विक्रमादित्यनगर के पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र मिश्र का कहना है कि रविवार को दोपहर में दर्शननगर से मेन सप्लाई बाधित हो गयी। इसका कारण था कि...