नई दिल्ली, अगस्त 7 -- टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी-पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बीच सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट आई और ट्रेडिंग के दौरान भाव 860 रुपये से ज्यादा गिर गया। कारोबार के अंत में शेयर 535.85 रुपये या 1.16% टूटकर 45725.35 रुपये पर बंद हुआ।पेज इंडस्ट्रीज के मुनाफे में उछाल जून तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा 22% बढ़ गया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के Rs.165 करोड़ से बढ़कर अब मुनाफा Rs.201 करोड़ हो गया। कंपनी के राजस्व में भी सुधार हुआ और यह 3% बढ़कर Rs.1,316 करोड़ हो गया। इस बीच, एबिटा 21% बढ़कर Rs.295 करोड़ हो गया। वहीं, मार्जिन 340 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 22.4% हो...