नई दिल्ली, जुलाई 3 -- जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) ने जनवरी से जून 2025 के बीच कुल 2,128 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, यह आंकड़ा 2024 की पहली छमाही के मुकाबले 14.09% कम है, जब कंपनी ने 2,477 यूनिट्स बेची थीं। ऑडी इंडिया (Audi India) के मुताबिक, H1 2025 में कई चुनौतियों ने बिक्री को प्रभावित किया है। जैसे कि रुपये की कमजोर स्थिति (Exchange Rate Issues), कारों की बढ़ती कीमतें, वैश्विक अनिश्चितता और युद्ध जैसी स्थितियां कंपनी की बिक्री गिरावट की बड़ी वजह है। यह भी पढ़ें- भले फिर बिक्री में नंबर-1 बनी मारुति, लेकिन डिमांड में इस कंपनी ने मार ली बाजी हालांकि, Q1 (जनवरी-मार्च) में कंपनी ने 16.9% ग्रोथ के साथ 1,223 यूनिट्स की बिक्री की है, लेकिन Q2 (अप्रैल-जून) में बिक्री घटकर सिर्फ 905 यूनिट्स हो गई, जो पिछली ...