नई दिल्ली, जुलाई 23 -- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया चुनाव आयोग ने शुरू कर दी है। फिर भी अब तक इस बात की चर्चा है कि आखिर जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा क्यों दिया। सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन में वह काफी ऐक्टिव थे। फिर रात में 9 बजे राष्ट्रपति भवन जाकर इस्तीफा क्यों सौंप आए? यह सवाल लोगों के जेहन में उठ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह अचानक ही पहुंचे थे और राष्ट्रपति भवन में उनके जाने का कोई कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में किसी आगंतुक के आने, मीटिंग्स और अन्य कार्यक्रमों का शेड्यूल पहले से तय होता है। ऐसे में रात को 9 बजे अचानक जब जगदीप धनखड़ राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो वहां का स्टाफ भी हैरान रह गया। सख्त प्रोटोकॉल वाले राष्ट्रपति भवन के स्टाफ ने भांप लिया था कि शायद कोई ग...